अव्ययीभाव समास
अव्ययीभाव समास - जिस समास का प्रथम पद प्रधान और अव्यय होता है , वह अव्ययीभाव समास कहलाता है !
उदाहरण -
बेखटके - बिना खटके
आजन्म - जन्म से लेकर
यथाशक्ति - शक्ति के अनुसार
आमरण - मरते समय तक
आजीवन - जीवन भर
प्रतिदिन - प्रत्येक दिन
यथाशीघ्र - जितना शीघ्र हो
भरपेट - पेट भरकर
कुछ पुनरुक्त शब्दों द्वारा भी अव्ययीभाव समास बनाये जाते है;
जैसे -:
हाथ ही हाथ - हाथोंहाथ
बीच ही बीच में -बीचोंबीच
Mains Education
Mains Education
टिप्पणियाँ