बहुब्रीहि समास
बहुब्रीहि समास - जिस समास के दोनों पद गौण हों तथा अर्थ की दृष्टि से कोई अन्य पद प्रधान हो , बहुब्रीहि समास कहलाता है !
जैसे -:
चतुरानन - चार हैं आनन जिसके अर्थात ब्रह्म
चतुर्भुज - चार हैं भुजाएँ जिसकी अर्थात विष्णु
दशानन - दस हैं आनन जिसके अर्थात रावण
वीणापाणि - वीणा हैं हाथ में जिसके अर्थात माँ सरस्वती
त्रिनेत्र - तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात शिवजी
लंबोदर - लम्बा है उदर जिसका अर्थात गणेशजी ।।
टिप्पणियाँ