शब्द रचना : उपसर्ग और प्रत्यय
शब्द रचना : उपसर्ग और प्रत्यय
उपसर्ग
पढ़िए और समझिए -
- हमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए !
- सुपुत्र कभी दुष्कर्म नहीं कर सकता
शब्दांश मूल शब्द शब्द अर्थ
स्व देशी स्वदेशी अपने देश का
सु पुत्र सुपुत्र अच्छा पुत्र
उपसर्ग की परिभाषा - " जो शब्दांश मूल शब्दों के प्रारंभ में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं तथा उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते है , उपसर्ग कहलाते हैं !"
उपसर्ग के भेद
हिंदी भाषा में उपसर्ग के चार भेद होते हैं -
- संस्कृत के उपसर्ग
- हिंदी के उपसर्ग
- उर्दू के उपसर्ग
- उपसर्ग की भाँति प्रयोग किए जाने वाले संस्कृत के अव्यय
प्रत्यय
प्रत्यय की परिभाषा - जो शब्दांश मूल शब्दों के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं तथा उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, प्रत्यय कहलाते हैं !
उदाहरण -
मूल शब्द प्रत्यय निर्मित शब्द
मानव ता मानवता
धन वान धनवान
बढ़ इया बढ़िया
प्रत्यय के भेद
हिंदी भाषा में प्रत्यय के दो भेद होते हैं -
- कृत प्रत्यय
- तध्दित प्रत्यय
टिप्पणियाँ