Pariksha kal mein dhvni vistarak yantron per rok lagane hetu aavedan Patra। परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र।

परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश महोदय को आवेदन पत्र।

प्रति,
जिलाधीश महोदय,
जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश)।
विषय–परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
          विनम्र निवेदन है कि आजकल बोर्ड परीक्षा चल रही है।हम अपनी–अपनी परीक्षा की तैयारी में अध्ययनरत हैं।आजकल शहर में जोर–जोर की आवाज में लाउडस्पीकर बजते रहते हैं। जिससे हम लोगों के अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न होता है।कृपया शहर में परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाकर हमारी समस्या का समाधान करने का कष्ट करेंगे।हम आपके बहुत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
प्रार्थीगण
समस्त विद्यार्थी


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट