कारक किसे कहते हैं। कारक के भेद बताईये।
कारक
पढ़िए और समझिए-
- मां ने बच्चे को चम्मच से खीर खिलाई।
मां ने खिलाई बच्चे को खिलाई चम्मच से खिलाई
आपने देखा कि वाक्य में आए तीनों संज्ञा शब्दों का सीधा संबंध वाक्य की क्रिया से है । अतः यह कारक है।
परिभाषा- संज्ञा तथा सर्वनाम के जिस रुप से उसका संबंध क्रिया अथवा वाक्य के अन्य शब्दों के साथ जाना जाता है ,वह कारक कहलाता है।
कारक चिन्ह - जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम के आगे लगकर क्रिया के साथ संबंध प्रकट करते हैं, उन्हें कारक चिन्ह या विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।
कारक के भेद
कारक के आठ भेद होते हैं-
- कर्ता कारक
- कर्म कारक
- करण कारक
- संप्रदान कारक
- अपादान कारक
- संबंध कारक
- अधिकरण कारक
- संबोधन कारक
टिप्पणियाँ