हीरा व कोयला

          पाठ-7 हीरा व कोयला 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न-: 
1. कोयले का हीरे का आपस में क्या संबंध है ?
I. भाई-भाई का
II. पिता-पुत्र का
III. दोस्ती का
उत्तर-:  भाई-भाई का
2. सूर्य की भांति कौन चमकता है ?
I. कोयला
II. हीरा
III. दोनों
उत्तर-: हीरा
3. स्वयं जलकर दूसरों के काम कौन आता है ?
I. हीरा
II. मनुष्य 
III. कोयला
उत्तर-: कोयला
4. अपने कारण सम्राटों के सिर कौन कटवाता है?
I. हीरा
II. कोयला 
III. कोई नहीं
उत्तर-:  हीरा 
5. देव और दानव की पहचान किसके आधार पर की जा सकती है ?
I. रंग रूप के 
II. चमक दमक के
III. कर्म के 
उत्तर-:  कर्म के

 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-: 
प्रश्न-1 हीरे के पास कौन था ?
उत्तर- हीरे के पास कोयला था।
प्रश्न-2  हीरे व कोयले का साथ कैसा है ?
उत्तर- हीरे व कोयले के साथ जन्म जन्म का है।
प्रश्न-3  कोयले ने अपना सहोदर किसे बताया?
उत्तर- कोयले ने अपना सहोदर हीरे को बताया।
प्रश्न-4 हीरे को कृत्रिम रूप कौन प्रदान करता है?
उत्तर- हीरे को कृत्रिम रूप जोहरी  प्रदान करता है। 
प्रश्न-5 हीरे व कोयले को सगे भाई कैसे कह सकते हैं स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर- हीरा तथा कविता एक ही खान से निकलते हैं इसलिए उन्हें सगे भाई कह सकते हैं।
प्रश्न-6 कोयले का काम जलना है पर वह क्यों जलता है ?
उत्तर- कोयले का काम जलना है पर वह दूसरों की भलाई के लिए जलता है। कोयला हमें परोपकार की शिक्षा भी देता है।

टिप्पणियाँ