पाठ 8 रक्षाबंधन BIAORA PUBLIC SCHOOL BIAORA
आओ भैया, प्यारे भैया , मस्तक पर शुभ तिलक लगा दूँ।
रक्षाबंधन की बेला में, धागों का कंगन पहना दूँ।।
युग-युग जियो,फलो-फूलो तुम; जीवन भर मेरे भाई।
राखी के इस शुभ अवसर पर,यही कामना मैं लाई।।
जब जब रवि-शशि करते विचरण, गंगा-यमुना हैं साखी।
तब तक रक्षा करे तुम्हारी,बहना की प्यारी राखी।।
दिन बीतें सुख चैन भरे,रातें बीतें आनंद-भरी।
रेशम के कोमल धागों में,बहना की है प्रीति भरी।।
मेरी बहना प्यारी बहना, तुझे वचन मैं देता हूँ ।
जीवन भर अपनी बहना की, रक्षा का प्रण लेता हूँ ।।
बहना तेरी आन-बान पर,आँच न मैं आने दूँगा।
इस प्यारी राखी के बदले, जीवन भी अपना दूँगा।।
टिप्पणियाँ