पाठ 12 मेरी माँ

प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - 
1.विवाह के समय रामप्रसाद बिस्मिल की माता जी की उम्र कितनी थी ? 
उत्तर- ग्यारह वर्ष 
2. रामप्रसाद बिस्मिल की माँ को गृह-कार्य की शिक्षा किसने दी? 
उत्तर- दादी जी की बहन ने।
3.थोड़े ही दिनों में माता जी किसमें लिखी पुस्तकों का अवलोकन करने लगी ? 
उत्तर- देवनागरी ।
4. लेखक ने माताओं की माता कहकर किसे सम्बोधित किया है?
उत्तर- भारत माता को।
5.लेखक के मन में किसे स्मरण करते हुए शरीर त्यागने की इच्छा है ?
उत्तर- अपनी माता को ।

प्रश्न-2 सत्य , असत्य लिखो - 
1. विवाह के समय माता जी सभी कार्यों में दक्ष थी ।
असत्य 
2. माता जी को पढ़ने का शोक था ।
सत्य 
3. 'किसी की प्राण-हानि न हो ' यह माता जी का सबसे बड़ा आदेश था ।
सत्य 
4. रामप्रसाद बिस्मिल ने अपनी तृष्णा को पूरा कर लिया।
असत्य 
5. गुरु गोविंद सिंह के पत्रों ने धर्म-रक्षार्थ बलिदान दिया था।
सत्य 

प्रश्न-3 रामप्रसाद बिस्मिल की माता जी का विवाह कहाँ हुआ था ? 
उत्तर- रामप्रसाद बिस्मिल की माता जी का विवाह शाहजहाँपुर में हुआ था।
प्रश्न-4 रामप्रसाद बिस्मिल के क्रान्तिकारी जीवन में किसने सहायता की थी? 
उत्तर- उनकी माँ नें।
प्रश्न-5 रामप्रसाद बिस्मिल के मन में क्या तृष्णा थी?
उत्तर- रामप्रसाद बिस्मिल के मन में यही तृष्णा थी कि एक बार श्रद्धापूर्वक अपनी माँ के चरणों की सेवा करके अपने जीवन को सफल बना लेता। 
प्रश्न-6 रामप्रसाद बिस्मिल ने माता जी से क्या धारण करने को कहा?
उत्तर- रामप्रसाद बिस्मिल ने माता जी से धैर्य धारण करने को कहा । 
प्रश्न-7 गुरु गोविंद सिंह की पत्नी ने अपने पुत्रों के बलिदान पर क्या किया था ? 
उत्तर- गुरु गोविंद सिंह की पत्नी ने अपने पुत्रों के बलिदान पर मिठाई बाँटी थी । 



टिप्पणियाँ