हिंदी भाषा पेडागोजी
हिंदी भाषा अभ्याश प्रश्न
mains education
1) भाषा के मुख्य कौशल कौन कौन से हैं?
लिखना , सुनना ,
पढना, बोलना
2) बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्यम होना चाहिए
मातृभाषा
3) मातृभाषा का अर्थ हैं –
माँ की भाषा ,
परिवार की भाषा , पिता की भाषा !
4) मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि कौनसी है ?
अनुकरण विधि
5) शिक्षण अधिगम प्रबंधन प्रत्यय के प्रवर्तक कौन हैं ?
आई . के.डेविस
6) शिक्षा के उद्धेश्यों का वर्गीकरण किसने किया है ?
बी.एस.ब्लूम
7)‘ सूक्ष्म से स्थूल की ओर ‘ शिक्षण सूत्र की पालना किस विधि में दिखाई देती है?
7)‘ सूक्ष्म से स्थूल की ओर ‘ शिक्षण सूत्र की पालना किस विधि में दिखाई देती है?
निगमन विधि में
8) प्रयोगशाला में
कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुकरण करता हैं ?
आगमन विधि
9) प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कौनसी विधि आपकी
द्रष्टि में उत्तम होगी ?
आगमन विधि
10) हिंदी भाषा में स्वरों की संख्या कितनी हैं ?
11 स्वर
11) हिंदी भाषा में मूल व्यंजनों की संख्या कितनी हैं ?
33 मूल व्यंजन
12) भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती हैं-
शब्द
13) गध्य शिक्षण की मुख्य विधियां कौनसी है ?
उत्तर – उद्बोधन
विधि , प्रवचन विधि, स्पष्टीकरण विधि
14) व्याकरण शिक्षण की मुख्य विधि कौनसी है?
आगमन – निगमन विधि
15) गध्य शिक्षण की
प्रभावशाली शिक्षण प्रविधि हैं –
स्पष्टीकरण विधि
16)कविता का क्या अर्थ है ?
संगीतात्मक विचार अभिव्यक्ति
17) कविता शिक्षण का मुख्य उद्धेश्य क्या होता है ?
स्वस्थ मनोविनोद ,
स्मृति शक्ति का विकास , कल्पना शक्ति का विकास
18)भाषा शिक्षण का मूल आधार होता है?
मौखिक , लिखित
19) “ देखो और लिखो ’’ शिक्षण विधि किसमें प्रयुक्त करते है ?
निबंध रचना में
20)पर्यवेक्षित – अध्ययन विधि के प्रवर्तक कौन हैं ?
डेजी मोर्विन
21) आगमन विधि किस शिक्षण सूत्र पर आधारित है ?
उदाहरण से नियम की ओर
22)शिक्षक पहले उच्चारण करता है तथा छात्र बाद में उन्ही
शब्दों का उच्चारण करते हैं , यह विधि कौनसी है ?
अनुकरण विधि
23)भाषा शिक्षण में शुद्ध उच्चारण के लिए किसका प्रयोग किया
जाता है ?
लिंग्वाफोन
24)भाषा शिक्षण में आधारभूत कौशलों का सही क्रम क्या है ?
सुनना – बोलना – पढना –
लिखना
FOR MORE UPDATE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL - MAINS EDUCATION
FOR MORE UPDATE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL - MAINS EDUCATION
टिप्पणियाँ