MP govt employee leave application in Hindi

MP govt employee leave application in Hindi 

प्रति,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
संस्था का नाम  - Govt college Bhopal Madhya Pradesh
विषय-: अवकाश प्राप्ति के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं गत दो दिनों से ज्वर से ग्रस्त हूं।उचित उपचार ले रहा हूं।डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कहा है।ऐसी स्थिति में, मैं कोलेज आने में असमर्थ हूं। अतएव आज दिनांक से तीन दिनों का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।
कोलेज में उपस्थिति होते ही मैं अपना कार्य पूर्ण कर लूंगा। डॉक्टर का प्रमाण पत्र संलग्न प्रेषित है। 

प्रार्थी:_ मोहित चौहान 

टिप्पणियाँ