BAL VIKASH OR SHIKSHA SASHTRA
चाइल्ड डेवलपमेन्ट एंड पेडागॉजी नोट्स
- . अध्यापक का सदाचारी होना चाहिए क्योकि -अध्यापक विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय होता है.
- अध्यापक के लिए सर्वाधिक आवश्यक विशेषता है -विषय -ज्ञान
- शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकता है यदि वह -अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वाह करता है तो।
- एक सफल शिक्षक वह है -जिसकी अभिव्यक्ति प्रभावकारी है.
- आपके विचार में उत्तम शिक्षक वह है -जिसकी कथनी एवं करनी में समानता है.
- एक सफल शिक्षक के लिए सीखने के सिद्ध्यांतों की जानकारी आवश्यक है ,क्योंकि -इससे पाठ्यवस्तु को सरल तरीके से समझाने में मदद मिलती है.
- अध्यापक के लिए सर्वाधिक आवश्यक है की - वह अपने विषय का पूर्ण ज्ञाता हो.
- आप अध्यापक बनना चाहते है क्योकि -पराये बच्चे को सुखी देखकर इस व्यवसाय में सुख मिलता है.
- अच्छी शिक्षा पध्धति वह है जो -समाज के प्रतिएक बालक को एक साथ अध्ययन का अवसर प्रदान करती है.
- बालको के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है -परिश्रम एवं विनम्रता
- विकलांग विद्यार्थियों के समुचित विकाश के लिए -उन्हें सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही विशेष ध्यान देते हुए शिक्षा प्रदान करनी चाइये
टिप्पणियाँ