suvichAR..


अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो तो दुनियाँ में कुछ असंभव नहीं है मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है] हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं, अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए, आप जो करने से डरते हैं उसे करिये और करते रहिये अपने डर पर विजय पाने का यही सबसे आसान तरीका है सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते, वो बस अलग तरीके से काम करते हैं,,,,जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरुरी है,

टिप्पणियाँ